चाहे तेजस्वी दरवाजा बंद रखें या खुला रखें या दरवाजा ही न रखें
डीएनबी भारत डेस्क
नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं आए तो कर देंगे माफ लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर एक बार फिर से बिहार की राजनीतिक गरमा गई है। जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग एनडीए गठबंधन में है और रहेंगे।
फिलहाल नीतीश कुमार का महागठबंधन में जाने का कोई विचार है। तेजस्वी यादव के दरवाजे बंद है के सवाल पर सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना दरवाजा बंद रखें या खुला रखें या दरवाजा ही ना रखें वह ज्यादा बढ़िया है।
वही नालंदा सांसद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति सॉफ्ट दिखे। तेजस्वी यादव को मालूम है कि विधानसभा चुनाव में वह सिमटने वाले हैं इसलिए अभी से ही अपना जुगाड़ में लग चुके हैं। बिहार में हुए उपचुनाव में महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला।
डीएनबी भारत डेस्क