खगड़िया: बेलदौर में एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

खगड़िया/बेदौर-28 अगस्त को कोशी हाई स्कूल पनसलवा के मैदान में गुरुवार को एनडीए के झंडों और नारों से गूंज उठा। विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता जुटे। सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक तथा हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया।

खगड़िया: बेलदौर में एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन 2सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, बुके और माल्यार्पण से भव्य अंदाज़ में किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव”2025 में फिर नीतीश होंगे सीएम”- मंत्री श्रवण कुमार

खगड़िया: बेलदौर में एनडीए कार्यकर्त्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन 3मुख्य वक्ता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा-“नीतीश कुमार बिहार के अब तक के सबसे स्वच्छ, ईमानदार और विजनरी मुख्यमंत्री हैं। बीस वर्षों की यात्रा में उन्होंने जिस तरह राज्य को नई पहचान दी, सामाजिक न्याय की अवधारणा को मज़बूत किया और हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा, वह अतुलनीय है। जनता का अपार विश्वास और कार्यकर्ताओं का संकल्प इस बात की गारंटी है कि 2025 में बिहार की बागडोर फिर से नीतीश कुमार के हाथों में होगी।”

Share This Article