तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर राहुल की चुप्पी पर मंत्री श्रवण कुमार का तंज:फिर से नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री।बिहार में महागठबंधन का होगा सफाया, एनडीए जीतेगी 225 सीटें
बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने 22 दिव्यागजनों के बीच किया दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल का वितरण।बीडीओ सीओ भी रहे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सोमवार को बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में 22 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा “अब तक राहुल गांधी जिस प्रदेश में गए, वहां कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया। जिस इलाके में उन्होंने पैर रखा, वहां कांग्रेस की लुटिया डूब गई। बिहार में भी यही हाल होगा। उनकी यात्रा से कांग्रेस के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों का भी सफाया तय है।
”श्रवण कुमार ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा “राहुल गांधी जानते हैं कि इंडिया गठबंधन बिहार में जीतने वाला ही नहीं है, तो मुख्यमंत्री कैसे बनेगा।”
डीएनबी भारत डेस्क