कैमूर में हो गया खेला, जिंदा को कर दिया गया मुर्दा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के पिपरिया में जांच के दौरान जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में SIR यानी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवाया है। ड्राफ्ट सूची तैयार कर बूथ स्तर तक बीएलओ के जरिए पहुंचा दिया गया है। लेकिन बिहार में कराए गए मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।

कैमूर में हो गया खेला, जिंदा को कर दिया गया मुर्दा 2यही नहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के भीतर पूरा विपक्ष देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा कर रहा है। निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी का भी आरोप लगाया जा रहा है। यही नहीं विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ियों का दावा कर रहा है। इस बीच बिहार मोहनिया विधानसभा के पिपरिया गांव के रहने वाले 44 वर्षीय मुद्रिका शर्मा कि वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान उन्हें मरा हुआ बता कर मतदाता सूची से उनका नाम काट दिया है।

कैमूर में हो गया खेला, जिंदा को कर दिया गया मुर्दा 3कैमूर जिले में मोहनिया विधानसभा के मतदाता मुद्रिका शर्मा उम्र 44 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। मुद्रिका का वोटर आईडी नंबर बीएलजे 5973 714 जो 2005 का बना हुआ है। मुद्रिका शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बीएलओ फॉर्म लेकर घर पहुंची। मैं और मेरी पत्नी के द्वारा फॉर्म भरा भी। जरूरत के दस्तावेज भी दिया गया था। लेकिन जब मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार कर प्रकाशित किया गया तो मेरे दोस्तों ने बताया कि आपका नाम वोटर लिस्ट से मृत घोषित कर काट दिया गया है। अब समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।

वही इस संबंध में मोहनिया एसडीएम अनीरुद्ध पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिसका भी निर्वाचन नाम अगर गलत तरीके से जोड़ा नहीं गया है तो बिलो से मिलकर अपना कागजजत जमा करेंगे उन्हें पुणे निर्वाचन में नाम जुड़ जाएगा

Share This Article