विद्यालय निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी कर शिक्षकों को घंटो बनाया बंधक 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकदुल्लम बनवारीपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय में बंधक बनाकर कमरा में ताला जर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पुराना दो अति जर्जर कमरा है, जिसका छप्पर आदिम युग की तरह अभी भी खपरैल है।जो बारिश के समय में टपकता है। बारिश होने पर बारिश का पानी विद्यालय में प्रवेश कर जाता है। सांप कीड़ा बराबर निकलता रहता है।

उपस्थित छात्रों ने बताया कि अभी तक चार विषैले सांप को वे लोग मार चुका है। वहीं प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने बताया कि समस्या तो है ही हम वर्षों से विभाग को सूचित करते रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। दो ही कमरे में शैक्षणिक कार्य किए जाते हैं,उसी में मध्यान्ह भोजन योजना की सामग्री रखी जाती है तथा विद्यालय के सभी आवश्यक कागजात व सामग्री भी उसी कमरे में रहते हैं ।जबकि उक्त विद्यालय में कूल 180 छात्र छात्राएं, प्रधानाध्यापक सहित कूल 11 शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं तथा प्रथम वर्ग से अष्टम तक की पढ़ाई इसमें होता है।

 विद्यालय निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी कर शिक्षकों को घंटो बनाया बंधक  2विद्यालय के सामने बारिश के समय में पानी जमा रहता है जिसमें छात्र नित्य गिर जाया करते हैं। शनिवार को लगभग दो बजे मध्यान्ह भोजन के के बाद ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय परिसर में जुट गई तथा उपस्थित शिक्षकों को बंधक बनाकर कमरा में बंद कर ताला जर दिया तथा पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए विद्यालय के सामने बैठ गये। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण चौरसिया ने बताया कि यह विद्यालय 1949 में ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित किया गया तथा सरकारी इसे 1952 में अपने अंदर ले लिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय गैर मजरुआ खाश जमीन पर बना हुआ है। 

विद्यालय निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी कर शिक्षकों को घंटो बनाया बंधक  3वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि उक्त जमीन बिहार सरकार का एनओसी बिहार सरकार के नाम से दे दिया गया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने मोबाइल फोन पर बताया कि उक्त मामले में बीईओ भगवानपुर से बात हुई है उन्होंने कहा है कि इस मामले में जिलाधिकारी से बात की जायेगी वैसे ग्रामीणों तथा विद्यालय के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में विद्यालय निर्माण की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।

 बंधक बनाये गये शिक्षकों में प्रधानाध्यापक विवेक कुमार, शिक्षक शिवम् कुमार,शिव कुमार, पुनिता कुमारी,सरिता साहु, कुमारी सुनिता, लक्ष्मी कुमारी, संजीदा खातून, स्वाति कुमारी शामिल  मौके पर चंद्रकला देवी, पुजा देवी,पुनम देवी, सुनिता देवी,सरिता देवी, प्रतिमा देवी, अंजू देवी, राजेन्द्र चौरसिया, राजकुमार साह, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण चौरसिया, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article