नूरसराय प्रखंड के कठनपुरा गांव की घटना, नूरसराय थाने में मामला दर्ज।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में बदमाश जमीनी विवाद को लेकर इंसानों के साथ-साथ अब खेतों में लगे फसलों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला नूरसराय प्रखंड के कठनपूरा गांव की है जहां गांव के ही बदमाशों द्वारा खेत में लगे धान की फसल में जहरीली दवा डालकर फसल को पूरी तरह से बर्बादकर दिया।
घटना के संबंध में पीड़ित किसान महेश प्रसाद ने बताया कि जमीन के विवाद में बदमाश द्वारा लगभग ढाई बीघा खेतों में लगे धान की फसल में कीटनाशक दवाई डालकर फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया। पीड़ित किसान ने बताया की फसल लगभग ढाई बीघा में लग चुकी थी अब कुछ दिनों के बाद मेहनत से उपाय गए फसल की मेहताना उसे मिलाने वाला था लेकिन उसके पहले ही बदमाशों ने उनकी मेहनत पर पानी फेरते हुए फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
बदमाशों ने इस घटना को अंजाम राइफल की नोक पर दिया है क्योंकि जिस वक्त कीटनाशक दवाई का छिड़काव हो रहा था। उस वक्त हवाई फायरिंग भी की जा रही थी, ताकि डर से कोई भी अपनी फसल को बचाने के लिए आगे नहीं आ सके।घटना के पीछे अपने ही रिश्तेदार से जमीनी विवाद की बात सामने आई है। वही इस घटना को लेकर नूरसराय थाना में फिर दर्ज कराया गया है पुलिस दर्ज एफआईआर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क