आपसी विवाद का मामला निकला
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में बीते दिनों हुए पत्रकार फिरोज़ आलम उर्फ झुन्नू बाबा पर जानलेवा हमला मामले में आया नया मोड़,बता दे कि पत्रकार फिरोज आलम ने मीडिया और पुलिस को अपने बयान में कहा है कि ड्रग्स और जाली नोट के कारोबार में संलिप्त कुछ लोगो के खिलाफ खबर चलाने पर उनपर जानलेवा हमला हुआ था।
वही जिस लोगो पर आरोप लगाया गया है वही आरोपी की पत्नी माँ और भाई मीडिया के सामने आ कर बयान दिया कि उनपर लगाया गया सब आरोप गलत है ये आपसी विवाद का मामला है वही आरोपी की पत्नी ने बताया कि मेरे पति का मोबाइल दुकान है जो कि शहर के रामबाबू चौक पर है।
पत्रकार झुन्नू बाबा उनके पति के दुकान से कुछ साल पहले 50000 का मोबाइल और 10000 कैश लिए थे लगातार पैसा मांगने पर आज कल कर के टाल मटोल करते रहे जिस दिन ये घटना घटित हुई उस दिन भी मेरे पति उनसे तगादा ही किये थे उतने में वो आग बबूला हो गया और धमकी देने लगा कि हम एक पत्रकार है और मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता पुलिस को हम अपने जेब मे रखते है यही बोलते हुए वो मेरे पति को मारना शुरू कर दिया अपना जान बचाने के लिए मेरे पति से भी हल्का झरप हो गया ।
आरोपी की पत्नी ने पुलिस के आला अधिकारी से अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट