घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी । इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक के शरीर को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है।
हालांकि मृतक भोला महतो का शव खगड़िया जिले के मोरकाही में नदी के किनारे से बरामद किया गया है। दरअसल पूरा मामला बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है । जहां पन्हास निवासी भोला महतो की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 11 अगस्त को सौरभ एवं गौरव नाम के अपराधियों ने मोबाइल से भोला महतो से संपर्क किया तथा उसे किसी काम से बुलाया।
जब भोला महतो उनसे मिलने गया तो उन दोनों अपराधियों ने भोला महतो का अपहरण कर लिया और उसे गायब कर दिया । इस बीच परिजनों ने लोहिया नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दि। परिजनों के अनुसार पुलिस ने भागलपुर के समीप अपराधियों के चार पहिया वाहन को जप्त किया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि बाद में उस बाहन को छोड़ दिया गया।
तत्पश्चात पुलिस को सोमवार की सुबह खगड़िया जिले के मोरकाही के समीप नदी किनारे एक युवक का शव मिला। बाद में उसकी पहचान भोला महतो के रूप में की गई । परिजनों का कहना है कि रुपए के लेनदेन के वजह से भोला महतो की पहले अपहरण और फिर हत्या की गई है।
क्योंकि अपराधियों ने पाँच लाख रुपए देने की मांग भी की थी । फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की भोला महतो की हत्या की वजह क्या है। फिलहाल दबी जुबान से लोग शराब कारोबार को लेकर हत्या की बात बता रहे हैं ।
इसमें क्या है अभी तुरंत किसी शिक्षक पर अगर वर करेंगे तो उसको लग जाएगा जब भी आया है इसलिए होता है।
डीएनबी भारत डेस्क