समस्तीपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन, 21 विद्यालय के 756 छात्रों ने लिया भाग

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/बिरौली-पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन में संकुल के 21 विद्यालयों से कुल 756 विद्यार्थयोें 664 छात्र और 92 छात्राएँ पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, समस्तीपुर में आयोजित कला उत्सव में भाग लेने आए हैं।

- Sponsored Ads-

आज पहले दिन उद्धाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथिश्री मकेश कमार, प्राचार्य डॉ टी एन शर्मा, उप प्रचार्य आर एस झा एवं अन्य कला विशेषज्ञों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जलन द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ टी एन शर्मा ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ .शाल और मिथिला के पारंपरिक पाग से सम्मानित करते हुए स्वागत सम्बोधन के साथ कला उत्सव आयोजन का विवरण प्रस्तुत किए । मृख्य अतिथि मकेश कमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते उत्साह वर्धन किया। पूसा के प्रखंड विकास पदधिकाधिकारी रवीश कुमार रवि एवं विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव नयन, ब्लॉक कॉपरेटिव ऑफिसर की उपस्थिति रही ।

समस्तीपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन, 21 विद्यालय के 756 छात्रों ने लिया भाग 2

दैनिक हिंद्स्तान एवं प्रभात खबर के पत्रकार अभय कुमार एवं सुभाष चन्द्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएँ एवं विभिन्न विद्यालयों के संरक्षकों की उपस्थिति ने उत्सव में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अवनद्ध वाद्य, कथा वाचन एवम प्रदर्शन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यर्थियों के प्रदर्शन ने निर्णायक मंडली के सभी सदस्यों दर्शको एवम श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।

समस्तीपुर: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन, 21 विद्यालय के 756 छात्रों ने लिया भाग 3संवाद शैली में रामकथा , चाणक्य चंद्रगुप्त कथा एवम विकसित भारत @2047 पर अधारीत सम्वाद कथा नेख्ब तालियाँबटोरी। मंच संचालन शिक्षिका अर्चना कुमारी एवम १२वी के छात्र पुष्पक कुमार ने किया । कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय के डॉ मणीन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, किरण सिंह, वी एन झा, रजनीश कुमार, पूनम, भोगेन्द्र चौधरी, श्वेता कुमारी, नीलम, आनंद भगत एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही!

Share This Article