जिला पार्षद ने रखी आधारशिला किसानों के लिए बनेंगे दुग्ध समिति भवन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड नौलागढ़ पंचायत के वार्ड सं-8 गोपालपुर मखवा में किसान माताओं-बहनों के द्वारा संचालित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति भवन निर्माण का शिलान्यास किया।यह भवन षष्टम राज्य वित्त आयोग मद की राशि 8 लाख 40 हजार 500 रुपए की लागत  से बनेगी। मौके पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जल्द ही इसे किसान भाइयों-बहनों के हितों में सुगम-सुविधाजनक बनाकर समर्पित करूँगा, ताकि इनके समृद्धि,सपनों को पंख लग सके।

- Sponsored Ads-

जिला पार्षद ने रखी आधारशिला किसानों के लिए बनेंगे दुग्ध समिति भवन 2किसानों के समस्या का निराकरण,विकास कार्यों, सामाजिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना हमारी संस्कृति और प्राथमिकता में है। जिसे मैं द्रुतगति से नवनिर्माण हेतु अथक,अनवरत प्रयासरत हूं। इस भवन के निर्माण में भूमि दाता रामकुमार कुशवाहा , जवाहर कुशवाहा , उदय कुशवाहा ने अहम भूमिका अदा किए।जिनके कारण यह कार्य संपन्नता की ओर अग्रसर हो सका।

जिला पार्षद ने रखी आधारशिला किसानों के लिए बनेंगे दुग्ध समिति भवन 3मौके पर समिति के अध्यक्ष,अर्चना कुमारी, सचिव, रेणु देवी ,सदस्य अंजू देवी, रिंकू देवी ,रूबी देवी , विनीता देवी ,दयानंद सिंह ,अमरदीप उर्फ मुन्ना गुरु जी, उदय पासवान ,नरेश कुशवाहा , रंजीत रमन ,ब्रह्मदेव सिंह, अरुण कुशवाहा ,राजीव एवं संवेदक मनोज सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग  मौजूद थे।

Share This Article