सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भ्रष्टाचार चरम पर, पुलिस द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली करते वीडियो वायरल, डीएसपी कर रही है जांच

DNB BHARAT DESK

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक तमाम लोग बड़ी-बड़ी बात करते हैं। कहते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तमाम तरह की पहल की जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

- Sponsored Ads-

सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भ्रष्टाचार चरम पर, पुलिस द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली करते वीडियो वायरल, डीएसपी कर रही है जांच 2ताजा मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है जहां सरेआम ट्रक को रोककर वसूली करते पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि DNB BHARAT  वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो सिंघिया थाना क्षेत्र के कलाली चौक की बताई गई है।

सरकार के लाख कोशिश के बावजूद भ्रष्टाचार चरम पर, पुलिस द्वारा ट्रक चालक से अवैध वसूली करते वीडियो वायरल, डीएसपी कर रही है जांच 3वही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला है वीडियो में दिखने वाले पुलिस कर्मी की पहचान कर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article