कैमूर के दुर्गावती से तेजस्वी की जीत को लेकर भरी हुंकार
डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले से हैं जहां दुर्गावती प्रखंड में पहुंचे यूपी के सैयदराजा विधानसभा के सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने केंद्र व बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के कैमूर के रास्ते जमानिया की ओर जा रहे थे तभी कल्याणपुर बाजार के समीप उनके चाहने वालों ने उनके काफिला को रोक दिया। इस दौरान कई संस्थान के मीडिया कर्मी भी पहुंच गए।
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने केंद्र व बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का दौरा करते हैं तो वह सिर्फ ट्रेन खोलने की बात करते हैं। बिहार में कितने बेरोजगार युवा पलायन कर रहे हैं इस पर नरेंद्र मोदी ने कभी भी चर्चा नहीं किया। राजद के तेजस्वी यादव ने बिहार में शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर जितनी नौकरियां दी है वह काबिले तारीफ है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार देंगे पलायन पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे।
डब्लू ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वो पिछले उपचुनाव में सिर्फ दो से चार या पांच हजार वोट काटकर तेजस्वी यादव को रोकने का काम किया था। इस बार आप लोग किसी की बहकावे में मत आइएगा। आंख बंद करके नौजवान युवा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करिएगा। हमको लगता है कि तेजस्वी की सरकार आएगी तो बिहार में बहार आएगा।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट