केन्द्र में जो सरकार है वह देश के मुद्दों से लोगों को न भटकाएं – कन्हैया कुमार
बीहट में युवा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-देश के लोगों से देश बनता है। इसलिए केन्द्र में जो सरकार है वह देश के मुद्दों से लोगों को न भटकाएं। यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने नगर परिषद बीहट स्थित मध्य विद्यालय मसनदपुर के बूथ संख्या-269 पर मताधिकार का प्रयोग करते हुए मीडिया से यह बातें कहा। श्री कुमार ने कहा कि आज बिहार में पहले चरण का मतदान है और यहां बदलाव का उत्साह है।
मुझे उम्मीद है कि इस चरण में जहां-जहां मतदान हो रहा है बिहार के वोटर अपने अधिकार के लिए, पलायन रोकने के लिए, घर-घर नौकरी के लिए और बिहार में बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग इस देश की संवैधानिक संस्था है और वह पार्टी विशेष के रूप में किसी पार्टी के लिए काम रही है। जब इस देश के गृह मंत्री कहते हैं कि देश के अंदर घुसपैठियों की संख्या बढ़ गयी है, तब चुनाव आयोग कहती है कि एक भी घुसपैठिया एसआईआर में नहीं मिला है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि या तो अब चुनाव आयोग यह कह दे कि उनकी प्रक्रिया में गड़बड़ी है या फिर भाजपा के लोग कह दें कि यह उसकी राजनीतिक जुमलेबाजी है। कन्हैया कुमार ने साफ कहा कि 20 साल से एनडीए की सरकार है, फिर भी गरीबी,बेरोजगारी,बेकारी की समस्या बनी हुई है।
आज किसान, नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं ऐसी स्थिति में बदलाव तय है। मौके पर प्रिंस कुमार, हेमंत कुमार, रूपेश कुमार, मणिकांत कुमार एवं हिटलर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मध्य विद्यालय मसनदपुर के बूथ संख्या 268 पर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने भी अपना वोट अहले सुबह दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट