बिहार बदलाव सभा में गरजे प्रशांत किशोर: मंगल पांडेय पर 25 लाख की डील और एंबुलेंस घोटाले का लगाया गंभीर आरोप

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नालंदा के चंडी प्रखंड स्थित बापू हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित बिहार बदलाव सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडेय ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए हैं।

बिहार बदलाव सभा में गरजे प्रशांत किशोर: मंगल पांडेय पर 25 लाख की डील और एंबुलेंस घोटाले का लगाया गंभीर आरोप 2प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि यदि यह राशि कर्ज के रूप में ली गई थी तो इसे सीधे अपने खाते में क्यों नहीं लिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि यह रकम पहले ससुर के खाते में और फिर पत्नी के खाते में स्थानांतरित की गई।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस फ्लैट की कीमत 81 लाख रुपये है,

बिहार बदलाव सभा में गरजे प्रशांत किशोर: मंगल पांडेय पर 25 लाख की डील और एंबुलेंस घोटाले का लगाया गंभीर आरोप 3उसमें से 25 लाख रुपये दिलीप जायसवाल से लिए गए लेकिन बाकी 61 लाख रुपये कहां से आए, इसका खुलासा मंगल पांडेय को जनता के सामने करना चाहिए। प्रशांत किशोर ने एंबुलेंस खरीद में भी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि 450 एंबुलेंस के लिए 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें गड़बड़ी हुई है।

Share This Article