फंदे से लटका मिला छात्रा का शव किराये के मकान मे करती थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

DNB BHARAT DESK

फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, किराये के मकान मे करती थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-लहेरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाका पटेल नगर शिवपुरी मोहल्ला में गुरुवार को 24 वर्षीय युवती की लाश कमरे में सीलिंग फैन के सहारे फंदे पर लटकी मिली। मृतका सिलाव के धरहड़ा गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद की पुत्री अनीशा कुमारी है। युवती बहन के साथ राकेश रंजन के मकान में किराया पर रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी। पड़ोसी घटना को खुदकुशी बता रहे है। कारणों का पता नहीं चल सका है।

- Sponsored Ads-

फंदे से लटका मिला छात्रा  का शव किराये के मकान मे करती थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी 2

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पड़ोसियों ने बताया कि युवती बीए.पास थी। तीन साल से बहन के साथ आर्मी के सिपाही राकेश रंजन के घर किराया पर रहकर प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी करती थी। दोपहर में घटना का खुलासा हुआ। युवती की लाश फंदे के सहारे सीलिंग फैन से लटकी थी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिवार घटना को खुदकुशी मानने से इनकार कर रहे है। लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा।

फंदे से लटका मिला छात्रा  का शव किराये के मकान मे करती थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी 3

फंदे से लटका मिला छात्रा  का शव किराये के मकान मे करती थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी 4

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article