नालंदा: मुरगावां गांव के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ किया तोड़फोड़, पुलिसकर्मी पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप

DNB Bharat Desk

 

वेन थाना पुलिस मामले की कर रही है छानबीन।

डीएनबी भारत डेस्क

7 जनवरी को वेन थाना के एक दरोगा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ चालक एवं ड्रोन चालक के साथ मुरगावां गांव के निकट रथ रोक कर अभद्र व्यवहार, मारपीट साथ ही रथ में लगे बैनर पोस्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखा जा रहा है ।बीजेपी नेता छोटे मुखिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: मुरगावां गांव के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ किया तोड़फोड़, पुलिसकर्मी पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप 2उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाले रथ के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार एक पुलिस कर्मी द्वारा किया गया है और अब तक कोई भी कारवाई शीर्ष पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है। भाजपा नेता छोटे मुखिया ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर नालंदा जिले की पुलिस के जानबूझकर इस तरह का हरकत कर रहे हैं ताकि योजनाओं की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच सके।

नालंदा: मुरगावां गांव के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ किया तोड़फोड़, पुलिसकर्मी पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप 3वही इस मामले में बेन थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article