समस्तीपुर: सरकार का नलजल योजना हुआ टांय-टांय फीस, वर्षों से लोगों को नहीं मिल रहा है नलजल का पानी, आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने वर्षों से नल का पानी नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क जाम कर और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह सात बजे से ही ग्रामीण रोसरा हथौड़ी मार्ग के स्थल चौक के पास बांस-बल्ला लगाकर, टायर जलाकर सड़क जाम कर रहे थे और लापरवाह अधिकारी व अनुरक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर मौजूद महिला-पुरुषों ने बताया कि वार्ड में नल-जल लगा है.

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: सरकार का नलजल योजना हुआ टांय-टांय फीस, वर्षों से लोगों को नहीं मिल रहा है नलजल का पानी, आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 2लेकिन वर्षों से वार्ड 7 के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.सारे हैंडपंप सूख गये हैं. पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण कई बार प्रखंड व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आवेदन देकर थक गये हैं. कोई पहल नहीं की गई और हम आज सड़क जाम करने को मजबूर हुए. इधर, सुबह सात बजे से दस बजे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

समस्तीपुर: सरकार का नलजल योजना हुआ टांय-टांय फीस, वर्षों से लोगों को नहीं मिल रहा है नलजल का पानी, आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 3सूचना मिलते ही शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जल्द नल जल चालू कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया. बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की समस्या सुनी गयी है. जिस व्यक्ति की जमीन पर नल जल लगाया गया है, उसके बारे में शिकायत मिली है. उसने हमेशा नल का पानी बंद कर दिया है। जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article