बखरी में व्यवसाई के घर में हुई भीषण चोरी के मामले में अभी तक पुलिस का हाथ खाली
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के बखरी में व्यवसाई संघ के लोगों ने आज काला पट्टी बांधकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया है । आपको बताते चले कि पिछले दिनों बखरी में व्यवसाई के घर में हुई भीषण चोरी के मामले में अभी तक पुलिस का हाथ खाली। इस के विरोध में आज बखरी व्यवसाई संघ ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश मोर्चा निकाला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।
इस दौरान लोगों ने बताया है कि पिछले दिनों एक व्यवसाई के घर में भीषण चोरी हो गई थी। चोरी के होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस की सुस्त रवैया के कारण आज तक चोरी की घटना को उद्वेदन नहीं कर सका इसी से नाराज होकर आज व्यवसाई संघ के द्वारा पुलिस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला है साथ ही साथ विरोध प्रदर्शन किया है
उन्होंने बताया है कि अगर इसके बावजूद भी पुलिस चोरी की वारदात को खुलासा नहीं करते हैं तो आने वाला समय में बाजार को बंद किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्ती पुलिस के द्वारा सुचारू रूप से किया जाए ताकि यहां के व्यवसाई सुचारू रूप से अपना व्यवसाई कर सके।
डीएनबी भारत डेस्क