बेगूसराय में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में मंच पर ही भिड़े, काफी देर तक मचा रहा अफरा-तफरी का माहौल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में मंच पर ही भीड़ गए। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के पूर्व मंत्री नौशाद आलम एवं अल्पसंख्यक के प्रदेश मीडिया प्रभारी अकबर अली के सामने ही आपस में के कार्यकर्ता भीड़ गए। इस दौरान बीच बचाव करने गए जेडीयू के अल्पसंख्यक से प्रदेश मीडिया प्रभारी अकबर अली के साथ भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई पर उतर गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम के दौरान ही जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में किस तरह से भिरे हुए हैं।

- Sponsored Ads-
बेगूसराय में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में मंच पर ही भिड़े, काफी देर तक मचा रहा अफरा-तफरी का माहौल 2

बताया जा रहा है कि बलिया विधानसभा क्षेत्र के दरबार सभागार में आज अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का जदयू कार्यकर्ता के द्वारा आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में अचानक मंच पर ही जेडीयू कार्यकर्ता आपस में जमकर भीड़ गए।हालांकि पूर्व मंत्री नौशाद आलम के बॉडीगार्ड के द्वारा बीच बचाव कर मामला को शांत कराया गया। इस दौरान अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिन नजम इकबाल ने कहा है कि 19 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक संवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम होने जा रहा है। इसी कार्यक्रम को लेकर आज बेगूसराय के बलिया विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

बेगूसराय में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में मंच पर ही भिड़े, काफी देर तक मचा रहा अफरा-तफरी का माहौल 3इसी दौरान जेडीयू के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिर गए। हालांकि लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया गया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि अल्पसंख्यकों को काफी ज्यादा नीतीश के सरकार में फायदा हुआ है। विरोधी के द्वारा अल्पसंख्यकों को गुमराह किया जा रहा है। यह कभी नहीं होने देंगे इसी को लेकर आज अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और 19 अगस्त को पटना में अल्पसंख्यक कार्यक्रम होगा और उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।

Share This Article