दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

 

सरकार के  गाइड लाइन को पालन करते हुए सम्पन्न कराए किसी तरह का मेला में परेशानी हो तो प्रखंड प्रशासन को सूचना दे उसपर कानूनी करवाई की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन  के सभागार में दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार की अध्यक्षता में  शांति  समिति की बैठक आयोजित। बैठक में  प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार  प्रभाकर ने सभी मेला समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा मेला को शांति पूर्ण तरीके से सरकार के  गाइड लाइन को पालन करते हुए सम्पन्न कराए किसी तरह का मेला में परेशानी हो तो प्रखंड प्रशासन को सूचना दे उसपर कानूनी करवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित 2वही अंचलाधिकारी वीणा भारती ने कहा कि सभी मेला समिति अपने सदस्यों को मेला में सक्रिय रखें  ताकि किसी तरह का परेशानी ना हो कोई अगर मेले के माहौल को खराब करना चाहे तो  प्रशासन को सूचना दें करवाई की जाएगी। वही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने कहा कि सभी मेला समिति के अध्यक्ष अपने  समिति के सदस्यों का नाम  पिता का नाम ,आधार कार्ड मोबाइल नंबर दे दें एवं  सभी सदस्यों को कार्ड बनवा  दें सभी सदस्य मेले में कार्ड लगाकर कर रहेंगे ताकि हमलोग सभी को पहचान सके साथ ही मेला परिसर में  सीसीटीवी कैमरा लगावे ताकि हर गति विधि पर नजर रखा  जाय।

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित 3वही ए एस आई सुनील सिंह ने कहा कि मेले के पंडाल में बिजली विभाग से ये सुनिश्चित करा लें कि पंडाल के अगल बगल  बिजली का जर्जर  तार तो नही है।साथ ही मेला परिसर में आग की समस्या को देखते हुए कुछ बालु का व्यवस्था रखें। मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह ,इंद्रदेव राय,मुखिया अनिल सिंह ,मुखिया रजनीश कुमार , मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार,निशांत भारद्वाज,अशोक राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अन्य गण्यमान्य लोग  उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article