किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो – अनुरंजन कुमार
डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं संबोधित करते हुए बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार ने कहा किसी भी स्थिति में किसानों को उर्वरक का अधिक मूल्य नहीं देना पड़े और जो सरकार का निर्धारित मूल्य है उसी मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसकी जवाबदेही तय करना होगा। बैठक में बीससूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने कहा किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाय।
सरकार किसानों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बरौनी आयुष सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में उर्वरक उपलब्ध है। किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उनके द्वारा सभी को यह आश्वस्त किया गया कि खरीफ फसल में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध रहेगा और जितना हो सकता है किसानों को किसी प्रकार की उर्वरक से संबंधित कोई दिक्कत नहीं होगी।
बैठक में बीससूत्री उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद, प्रखंड उप प्रमुख रूपम कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, ऊर्वरक खुदरा विक्रेता संघ बरौनी के अध्यक्ष शिव कुमार पोदार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बरौनी सुगंधी कुमारी ,बीटीएम आरती यादव, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, राकेश कुमार, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार चौधरी, मकरंद कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, सहित बरौनी प्रखंड के सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।मंच का संचालन एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन सहायक तकनीकी प्रबंधक कुंदन कुमार ने किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट