डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में दियारा इलाकों में एक तरफ जहां गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गई है वहीं अब लोग गीदड़ के आतंक से भी परेशान हैं। बीते शाम नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा में गीदड़ ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया।

गनीमत रही की स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद गीदड़ वहां से भाग गया ,अन्यथा बच्ची की जान चली जाती। पीड़ित बच्ची की पहचान मथार दियारा निवासी नारायण यादव की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दियारा इलाकों में इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है और जब लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे
तब बहियार इलाके से भटक कर गीदड़ आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया और छोटी कुमारी को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया। लेकिन छोटी कुमारी के चिल्लाने के बाद लोग जमा हो गए और गीदड़ को भगा दिया । फिलहाल छोटी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क