समस्तीपुर मंडल के वाल्मीकि नगर व पनियाला के बीच ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बचा, पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर हुआ लीक, लोकों पायलट ने ठिक कर किया रवाना

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच स्थित पुल पर पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर लीक हो गया. इसके बाद ट्रेन के दोनों लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे ठीक करते हुए ट्रेन को रवाना किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर मंडल के वाल्मीकि नगर व पनियाला के बीच ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बचा, पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर हुआ लीक, लोकों पायलट ने ठिक कर किया रवाना 2घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 05497 अप नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जब वाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच 298/20 के पास पुल संख्या 382 पर पहुंची. जहां अचानक इंजन (लोको) के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा. इस कारण एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया. इस वजह से ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई. बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता नही था.

समस्तीपुर मंडल के वाल्मीकि नगर व पनियाला के बीच ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बचा, पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर हुआ लीक, लोकों पायलट ने ठिक कर किया रवाना 3इस बीच लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट नरकटियागंज रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए लोको से हो रहे लीकेज वाले स्थान तक अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह पहुंचे. इसके बाद दोनों ने अनलोडर वाल्व से हो रहे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक किया. इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान तक ले गए.पैसेंजर ट्रेन के दोनों लोको पायलट के साहस भरे कार्य की खूब सराहना हो रही है.

समस्तीपुर मंडल के वाल्मीकि नगर व पनियाला के बीच ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बचा, पैसेंजर ट्रेन का एयर प्रेसर हुआ लीक, लोकों पायलट ने ठिक कर किया रवाना 4वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि वो कैसे एयर प्रेशर लीकेज को ठीक करने में जुटे हैं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट के साहस और जज्बे को देखते हुए 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article