चार हथियार बंद बदमाशों ने डेढ़ दर्जन यात्री के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के चकिया हाॅल्ट के पास चार हथियार बंद बदमाशों के द्वार लगभग पंद्रह यात्री के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच दार रात दो बजे की बताई जा रही है.

- Sponsored Ads-

जानकारी के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी से खुलकर बरौनी होते हुए राजेंद्र नगर पटना को जा रही 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी -राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस गुरुवार को देर रात लगभग 02 बजे रात जैसे ही चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच रुकी तो चार की संख्या में हथियार से लैस बदमाश ट्रेन में सवार हो गए. इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग पंद्रह यात्रियों के साथ मारपीट कर उनसे रूपया, सामान, मोबाइल बगैरह लूटपाट किया. इस घटना में तीन यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. ट्रेन के मोकामा जंक्शन पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया.

लूटपाट की सूचना पर पटना आरपीएफ और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची. और सभी घायल को इलाज के लिए ले गये. वहीं रेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है. इतना बड़ी घटना को लेकर स्थानीय बरौनी आरपीएफ पुलिस कुछ भी कहने से बचती दिखी

Share This Article