डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन भगवानपुर अंचल परिषद का तीसरा सम्मेलन किरतपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में सर्वप्रथम जिला सचिव हसमत अली बालाजी ने झंडोत्तोलन किया, इसके बाद आम सभा का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता छात्र नेता सुधीर कुमार ने की।

आमसभा को संबोधित करते हुए जिला कार्यकारी सचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि आज जिस समय में छात्रों का यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है यह दौर भारत देश में शिक्षा के सबसे निम्न स्तर का दौर है। इस देश की सरकार धार्मिक नारों में, सांप्रदायिक दंगों में एवं जातीय भेदभाव में लोगों को उलझा कर असल मुद्दे से ध्यान भटका रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लाकर शिक्षा को चौपट कर दिया गया। जो शिक्षा गरीबों तक भी सुलभता से पहुंचती थी आज उसका बाजारीकरण एवं निजीकरण हो रहा है, जिससे गरीब तबके के छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पिछड़ रहे हैं। हमारा यह सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान है।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवानपुर अंचल में एआईएसएफ का यह शानदार सम्मेलन आयोजित किया गया है इस सम्मेलन से सभी छात्रों को यह संकल्प लेना चाहिए की इस देश की सरकार जो शिक्षा विरोधी है, जो छात्र विरोधी है, जो सरकार छात्रों को अंधविश्वास के भ्रमजाल में फसाना चाहती है, जो सरकार गरीबों और अमीरों की शिक्षा को बराबर नहीं कर सकती है उस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसीलिए इस सरकार को हमें संघर्ष के रास्ते सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
वहीं जिला सचिव हसमत बालाजी एवं ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज बेगूसराय जिले के छात्र उच्च शिक्षा के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। सर्वाधिक टैक्स देने के बावजूद भी हमारे जिले को विश्वविद्यालय नसीब नहीं हुआ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे सांसद लगातार केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं लेकिन उनको आम छात्रों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय आंचल कमेटी एवं 9 सदस्यीय सचिव मंडल का गठन हुआ। जिसके अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रूपक कुमार, नागमणि कुमार, सौरभ कुमार, सहसचिव सुधीर कुमार, अंकित कुमार, भारत कुमार एवं कोषाध्यक्ष विजय कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। सम्मेलन में सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट