डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक 23/2025 -इ आर एस वोलूम टू दिनांक 24 जून 25के आलोक में अपना पत्रांक 2953 दिनांक 28 जून025 जारी कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि बिहार राज्य में दिनांक 25 जून 25 रोज़ बुधवार से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है।

जो अतिमहत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारीयों व कर्मीयों की उपस्थिति इस दौरान सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे अपने अधीनस्थ कर्मीयों का अवकाश बिना अधोहस्तक्षरी के अनुमति का स्वीकृत नहीं किया जाय। अगर ऐसा पाया जाता है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी व कर्मी बिना अधोहस्तक्षरी के अनुमति /अनुमोदन के अवकाश पर चले गए हैं तो ऐसे पदाधिकारी व कर्मीयों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही आरंभ कर दी जायेगी।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट