हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
हिलसा थाना इलाके के मानपुर गांव अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की गला दबाकर हत्या के जाने की सनसनीखेज घटना घटी है। मृतिका के मायके वाले ननद और उसके प्रेमी व अन्य सदस्य हत्या का आरोप लगा रहे हैं । घटना के बाद सभी ससुराल पक्ष का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
मृतका की भाभी शर्बिला सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से उसकी ननद का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से चल रहा था । वह शादीशुदा है बावजूद मायके में ही रहा करती थी । युवक उसके बुलावे पर अक्सर घर आया जाया करता था। इन्हीं सब बातों को लेकर वह अक्सर विरोध करती थी। इस विरोध के कारण ननद और उसका सहयोगी उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित है किया करता था ।
सोमवार की ननद और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है। घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार है।
डीएनबी भारत डेस्क