डीएनबी भारत डेस्क
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है जिससे ये दोनों मिलते हैं । छात्र छत्राओं ,पदाधिकारी , नेता ,आम आदमी , किसान ,भी आज योगासन कर अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त कर योग दिवस मनाया ।
- Sponsored Ads-

आज योग की महत्व को हर व्यक्ति को समझने की जरूरत हैं । योग करने से अनेकों बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है इसीलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट