नालंदा: मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ स्थित हिरणय पर्वत पार्क और उसके आसपास के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास कार्य का शिलान्यास किया

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने आज नालंदा वन प्रमंडल के अंतर्गत बिहारशरीफ स्थित हिरणय पर्वत पार्क और उसके आसपास के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य ईको-पर्यटन एवं पार्क विकास योजना के तहत किया जा रहा है।

मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस परियोजना पर कुल लगभग 2.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में 1.68 करोड़ रुपये की लागत से कार्य आरंभ होगा और योजना को दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा।

नालंदा: मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ स्थित हिरणय पर्वत पार्क और उसके आसपास के क्षेत्र के उन्नयन एवं विकास कार्य का शिलान्यास किया 2उन्होंने कहा कि शहर के बीच स्थित यह पहाड़ी पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके विकास से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।

Share This Article