डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय में 10 दिसंबर मंगलवार से 16 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली संतमत श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ को लेकर सोमवार को वीरपुर पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में 108 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा को निकाली।
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के आयोजन समिति के राम पवित्रर पंडित समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि संतमत श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 10 बजे और संध्या 5 बजे से 9 बजे तक स्तुति, विनती, ग्रंथ पाठ, एवं कथा प्रवचन संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी के शिष्य स्वामी शांतानंद जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। जिसे लेकर आज सोमवार को 108 कन्याओं के द्वारा क्लश शोभा यात्रा निकाली गई है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट