खोदावंदपुर में भू लगान वृद्धि के लिए राजस्व लगान वसूली शिविर का निर्धारण

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में भु लगान में वृद्धि लाने हेतु अंचल अधिकारी ने पंचायतवार राजस्व वसूली शिविर का निर्धारण किया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

भु लगान में वृद्धि लाने हेतु अंचल अधिकारी खोदावंदपुर ने पंचायतवार राजस्व वसूली शिविर का निर्धारण किया है। रैयत साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि को अपने पंचायत में आयोजित शिविर में लगान अद्यतन करते हुए ऑनलाइन लगान रशीद कटवा सकते हैं। इस कार्य के लिए हल्का कर्मचारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है।

- Sponsored Ads-

इसकी जानकारी देते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरा एवं चौथा गुरूवार को 10:30 बजे से 3:00 बजे दिन तक अंचल आधुनिक अभिलेखागार भवन खोदावंदपुर में बारियारपुर पूर्वी, बाड़ा, सागी तथा दौलतपुर पंचायत के रैयत ऑनलाइन रशीद कटवा सकते हैं।

यहां राजस्व कर्मचारी पवन कुमार पासवान, रामदेव मंडल, कुमार विक्की तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। बरियारपुर पश्चमी, खोदावंदपुर तथा मेघौल पंचायत के रैयत अंचल आधुनिक अभिलेखागार खोदावंदपुर में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चौथे मंगलवार को 10:30 से 3:00 बजे तक आयोजित शिविर में जाकर ऑनलाइन रशीद कटवा सकते हैं।

इस शिविर में राजस्व कर्मचारी पुष्पेंद्र कुमार पाल, पवन कुमार पासवान, कुमार रजनीश एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसकी सूचना संबंधित राजस्व अधिकारी, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी एवं उच्चधिकारी को प्रेषित किया गया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article