बिहार शरीफ में 1.96 करोड़ की लागत से महलपर में सड़क निर्माण शुरू, विधायक डॉ. सुनील कुमार ने किया शिलान्यास

DNB Bharat Desk

बिहार शरीफ विधानसभा के वार्ड नंबर 33 महलपर इलाके में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

- Sponsored Ads-

इस मौके पर उन्होंने मतदाता दिवस पर क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से मिली जीत के बाद वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण से 50 एकड़ से अधिक जलमग्न भूमि की समस्या खत्म होगी और किसानों व आम लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।

बिहार शरीफ में 1.96 करोड़ की लागत से महलपर में सड़क निर्माण शुरू, विधायक डॉ. सुनील कुमार ने किया शिलान्यास 2वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “पहले लालू परिवार के मुखिया थे और अब बेटे अध्यक्ष बने हैं, जो आज भी हैं और कल भी रहेंगे।

Share This Article