शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्रों का मुल्यांकन परिक्षा 21 से 23 अप्रैल को किया जाएगा

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत वर्ग ॥ से वर्ग-VIII तक के सभी छात्र-छात्राओं का पुनरावृत्ति मूल्यांकन / परीक्षा माह अप्रैल 2025 में कराये जाने का निदेश विभाग द्वारा दिया गया था। पूर्व में इसके लिए 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तिथि निर्धारित था।

- Sponsored Ads-

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्रों का मुल्यांकन परिक्षा 21 से 23 अप्रैल को किया जाएगा 2निदेशक एससीईआरटी पटना के आदेश के आलोक में अब यह 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होगी।भाषा की कक्षा में भाषा विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत) के पठन दक्षता की जाँच की जायेगी जिसके लिए अपठित गद्यांश ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध है।

Share This Article