रिसर्च कोचिंग सेंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रो को किया गया सम्मानित

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गाँव स्थित रिसर्च कोचिंग सेंटर में गुरुवार को इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कॉपी, कलम और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य टिंकु राय मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि और कोचिंग के संस्थापक नंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री राय  ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षकों का सही मार्गदर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आप सभी मैट्रिक व इंटर के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोचिंग व अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।  बेहतर प्रदर्शन विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक माहौल को दर्शाता है।

रिसर्च कोचिंग सेंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रो को किया गया सम्मानित 2

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम सभी गौरवान्वित हैं। बच्चों से कहा कि कड़ी मेहनत की बदौलत आप कठिन से कठिन मुकाम हासिल कर सकते हैं। श्री राय ने इंटर में अव्वल आए चांदनी खातून, अंजली कुमारी, राज नंदनी कुमारी, पूजा कुमारी, समेत अन्य  को सम्मानित किया। वहीं मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रा राज कुमार शर्मा, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी,  अमन कुमार, प्रीति कुमारी, मुन्नी कुमारी  को सम्मानित किया गया।

Share This Article