डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-जब मांझी ही नाव डुबोए तो फिर कौन बचाए। एक बार फिर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है की ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनने पर तुली हुई है । और यही वजह है कि वह बार-बार सनातन और हिंदुओं के विरोध में काम कर रहे हैं।

आलम यह है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को विवश हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव और लालू यादव जैसे लोग भी बयान दे रहे हैं कि सरकार में आने के बाद बंगाल की तर्ज पर वह वक्फ कानून का बहिष्कार करेंगे एवं उसकी चलने नहीं देंगे।
गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं ना तो वह सत्ता में आएंगे। और भारत की जनता अब जाग चुकी है। सनातन के विरोध में किया गया कोई भी कार्य जनता स्वीकार नहीं करेगी और इसका करारा जवाब देगी।
डीएनबी भारत डेस्क