डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के नप बीहट कार्यालय के सभागार में गुरुवार को रंग गुलाल की होली पर्व को लेकर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने किया। संचालन प्रधान लिपिक राजकुमार ने किया। मौके पर नप बीहट के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप ने सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यालय कर्मियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में नगर परिषद बीहट के नए कार्यालय में होली मिलन समारोह हो। वहीं उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सबों को होली की बधाई देते हुए कहा कि रंग गुलाल की होली में आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखें। कार्यपालक पदाधिकारी आने वाले दिनों में नप बीहट क्षेत्र में विकास की नयी गाथा बनाए।इस अवसर पर सहायक लोक स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप कुमार, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद चन्द्रचूड साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिनंदन राय, गोपीनाथ साह, चंदन कुमार सहित अन्य ने होली गीत गाकर खूब हंसाया।
इस अवसर पर सीटी मनैजर चांदनी कुमारी, कंचन कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गौतम कुमार, नारायण सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, कुमार राजा, अनिल कुमार शर्मा, चंदन कुमार, पवन कुमार, मो नदीम, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार शर्मा,नीरज कुमार, गौरव कुमार, प्रेम कुमार मिश्र, धनंजय झा, सफाई कर्मी सहित अन्य ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाया। वही सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यालय कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट