मांगा अमन चैन की दुआ
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में चिरागा मेला के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से बाबा मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी की गई। इस मौके पर अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।चिरागा मेला का उद्घाटन होने के बाद परंपरा के अनुसार पहली चादर जिला प्रशासन के द्वारा चढ़ाई जाती है।
इस बार भी प्रशासनिक अधिकारियों ने गाजे-बाजे के साथ मखदूम साहब की दरगाह तक पैदल यात्रा की और श्रद्धापूर्वक चादर अर्पित की।चादरपोशी के दौरान डीएम एसपी एसडीएम एसडीपीओ कई थानाध्यक्ष के साथ कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सभी ने इलाके में सुख-शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि चिरागा मेला नालंदा जिले में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मेले में शामिल होकर बाबा मखदूम साहब की दरगाह पर मत्था टेकते हैं और मन्नतें मांगते हैं।
डीएनबी भारत डेस्क