प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर में हुआ आगमन
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: आम आदमी पार्टी बिहार प्रदेश प्रायोजित कार्यक्रम बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर में आगमन हुआ। कार्यकर्ताओं के साथ धुरलक चौक से भुईधारा चौक सोनवर्षा चौक, काशीपुर चौक होते हुए समस्तीपुर एसडीओ ऑफिस पहुंच बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
वहीं पैदल यात्रा प्रारम्भ हुई जो ओवरब्रिज होते हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक पर माल्यार्पण के साथ नुक्कड़ सभा में तब्दील हुआ। नुक्कड़ सभा में प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य रूप से समस्तीपुर जिला के मुद्दों को लेकर जनता से संवाद किया उन्होंने कहा समस्तीपुर में चीनी मिल, जुट मिल, पेपर मिल, मसाला उत्पादन के लिए जो यह जिला विश्व प्रसिद्ध था सभी सरकारी उदासीनता के कारण प्रायः मृत हो चुके हैं। वहीं समस्तीपुर में जाम की समस्या से त्रस्त है और विधायक सांसद, सरकार सभी झुठा पीठ थपथपा रहे हैं।
आजादी के इतने सालों में भी हम बिहारियों को न तो अच्छी शिक्षा, चिकित्सा और न ही बिजली पानी की समुचित व्यवस्था सरकार दिला सकी है। अब हम बिहारियों को भी अरविंद केजरीवाल के दिल्ली माडल की आवश्यकता है। हमें भी विश्वस्तरीय मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा मुफ्त बिजली, महिलाओं को मुफ्त यात्रा, सरकारी सुविधाओं का होम डिलीवरी, इमानदार सरकार जो पूंजीपतियों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए काम करें।
इस मौके पर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न सहु प्रदेश महिला अध्यक्ष रुवी कुमारी, पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष उमादपतुआर, डॉ. जीडी सिंह, हेमनारायण, निरेंदु रक्षित, मनोज कुमार, अमन कुमार, प्रभात सिंह, मंजीत कुमार, विष्णुदेव महतो, हैदर अली, साक्षी कुमारी, किशन लाला आदि उपस्थित थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट