कई मंत्री विधायक रहे मौजूद, भारत और मलेशिया का देखें लाइव मैच, नीतीश ने किया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
राजगीर में चल रही महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में चीन ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 15-0 से मात दी। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में चीन की टीम ने एकतरफा खेल दिखाया और थाईलैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा।चीन की खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार गोल किए, जबकि थाईलैंड की टीम को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
इस बड़ी जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वही जापान और कोरिया के बीच टाई रहा। वहीं सीएम नीतीश कुमार भारत और मलेशिया के बीच लाइव मैच देखने को लेकर राजगीर पहुंचे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया एवं खिलाड़ियों से मिलकर उसका हौसला भी बढ़ाया। भारत और मलेशिया के मैच के पूर्व जमकर आतिशबाजी भी हुई।
डीएनबी भारत डेस्क