मैट्रिक परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के 48 से अधिक बच्चों को मिला 400 से अधिक अंक

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में मैट्रिक 2025 के परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के 48 से अधिक बच्चों ने 500 पूर्णांक में 400 से अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम जिला स्तर पर रौशन किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल की छात्रा पल्लवी कुमारी को स्कूल स्तर पर सबसे अधिक 466 अंक मिले हैं। जबकि छात्रा चाहत कुमारी को 461 अंक मिला है।

- Sponsored Ads-

मैट्रिक परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के 48 से अधिक बच्चों को मिला 400 से अधिक अंक 2इसी स्कूल के छात्र आयुष राज को 457, कृष्ण कुमार को 450,सत्यम कुमार को 445,शिवम कुमार चौधरी को 431 मिले हैं। मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रधान के साथ साथ सभी अन्य शिक्षकों को दिया है। इस विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा पल्लवी कुमारी को मिठाई खिलाकर स्कूल प्रधान मधुसूदन पासवान एवं अन्य शिक्षकों ने उसकी हौसला आफजाई किया।

मैट्रिक परीक्षा परिणाम में श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के 48 से अधिक बच्चों को मिला 400 से अधिक अंक 3प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकजदु मालपुर के छात्र प्रिंस कुमार को 461, आदर्श कुमार को 454,आलोक कुमार को 452, अमन कुमार को 446,अभिलाषा कुमारी को 431एवं सुमन्त कुमार को 435 अंक मिला है। इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनके परिजनों एवं स्कुल के शिक्षकों में प्रसन्नता व्याप्त है।

Share This Article