डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में राज्य सरकार द्वारा जिले में 25 विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत चयन किया गया है। इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र आगामी 1 अप्रैल 2025 से वर्ग 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी और इसका नियंत्रण संबंधित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अधीन होगा ।वर्ग 1 से 6 तक के लिए विद्यालय शिक्षा समिति जो पूर्व से गठित है वह कार्यरत रहेगा। वर्ग 9 से 12 के लिए विद्यालय प्रबंध समिति कार्य करेगी। शिक्षा जगत में प्रखंड के अन्य विद्यालयों से कुछ बेहतर करेगा। यहां कुछ विशेष व्यवस्था होगी। यह सारी बातें अभी फंक्शन में होना है।

इस योजना के तहत प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर जो विगत दिनों अपग्रेड कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्थात किसान प्लस टू उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के नाम से जाना जाता था। अब इसका चयन पीएम श्री विद्यालय के लिए किया गया है। प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र विद्यालय किसान प्लस टू उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर जो ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय है ।पीएम श्री योजना में चयनित होने पर ग्रामीणों में अपार हर्ष है।
ग्रामीणों ने इसके लिए राज्य सरकार को साधुवाद दिया है ।विद्यालय के चयन पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, स्थानीय मुखिया राकेश रामचंद्र महतो पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी ,सरपंच नवीन कुमार यादव, शिक्षाविद प्रभाकर नवीन, डॉ हरे राम महतो ,गोपाल गुप्ता, योगेंद्र चौधरी समाजसेवी राम गुलजार महतो प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शिक्षक रोहित कुमार, मनोज कुमार पूनम पूर्वे, छाया कुमारी सहित अनोख लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। तथा विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में इस विद्यालय के माध्यम से पठन-पाठन के क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश के बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
आगे चलकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। बातते चले की अपर सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के ज्ञापांक 11/ बी 112019/380 दिनांक 17 ,2, 25 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रक 445 दिनांक 20 2 25 के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के के आधार पर आगामी शैक्षणिक सत्र से वर्ग 6 से 12 तक के लिए इस विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय में चयन करते हुए अधिसूचित किया गया था। जिसका स्वीकृति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी केपत्रांक 282 दिनांक 27 ,3 ,25 के द्वारा निर्गत किया गया है।।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट