नालंदा: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी जाम में फंसी, बच्चे ने कूदकर बचाई अपनी जान

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

अहले सुबह लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर इलाके में एक अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई।बताया जाता है कि न्यू ग्रैंड पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्ष्मी कुमारी अपने छोटे भाई अभिषेक कुमार के साथ स्कूल जा रही थी, जब तनिष्क शो रूम के पास तीन अपहरणकर्ताओं ने अभिषेक को जबरन बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया। यह घटना लहेरी थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर घटी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई।

नालंदा: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी जाम में फंसी, बच्चे ने कूदकर बचाई अपनी जान 2जिसके बाद इसकी सूचना लोगो ने पुलिस को सूचित किया। बताया जाता है अपहृत बच्चे को जब अपहरणकर्ता लेकर जा रहे थे तभी मोरातालाब इलाके में अपहरणकर्ता जाम में फंस गए,इसी दौरान अपहृत छात्र अभिषेक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर एक दुकान में शरण ली।

नालंदा: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी जाम में फंसी, बच्चे ने कूदकर बचाई अपनी जान 3दुकानदार ने तुरंत उसके परिवार को सूचना दी। संयोग से, अभिषेक का ननिहाल उसी इलाके में मुंढारी में है, जहां उसके ननिहाल वाले उसे अपने साथ ले गए। पुलिस को जानकारी होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक को कुछ ही घंटों में ननिहाल से सकुशल बरामद किया।

नालंदा: बच्चे का अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं की बोलेरो गाड़ी जाम में फंसी, बच्चे ने कूदकर बचाई अपनी जान 4परिवार वाले घटना के पीछे के कारणों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस फिलहाल अपहरण की घटना से इनकार कर रही है।

Share This Article