लापता युवक 24 घंटे के बाद भी बरामद नहीं होने से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने रिफाइनरी महना सड़क को किया जाम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना अंतर्गत चकबल्ली वार्ड संख्या 17 निवासी मो नसीम का 30 वर्षीय पुत्र मो इसराइल बीते सात जून की सुबह लगभग 6 बजे घर से निकला और 8 जून के शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने रिफाइनरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने और युवक की अब तक तलाश नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चकबल्ली काली मंदिर के समीप रिफाइनरी महना बीहट सड़क एवं गुप्ता लखमिनियां बांध सड़क को जाम कर दिया।

- Sponsored Ads-

लापता युवक 24 घंटे के बाद भी बरामद नहीं होने से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने रिफाइनरी महना सड़क को किया जाम 2गुमशुदा युवक मो इसराइल का भाई मो एजाज ने बताया कि सात जून की सुबह सात बजे घर से निकला। दोपहर साढ़े बारह बजे दिन में मेरे मोबाइल पर मैसेज किया कि हम रामदीरी सिंहमा के बीच पैसे की लेन-देन में फंस गए हैं। उसके बाद सूचना नहीं आया और ना ही फोन लगा। मोबाइल बंद हो गया।शाम तक इंतजार किया घर नहीं लौटने पर सूचना रिफाइनरी एवं मटिहानी थाना को दी गई ।

लापता युवक 24 घंटे के बाद भी बरामद नहीं होने से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने रिफाइनरी महना सड़क को किया जाम 3लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। कहां है मेरा भाई। जानकारी अनुसार युवक छह भाई है। युवक शादी-शुदा है उसे एक लड़का है। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गुलाम सरवर, भाजपा नेता राजकिशोर सिंह, भाकपा नेता नवीन सिंह सहित रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, एफसीआई थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। रिफाइनरी थानाध्यक्ष ने कहा कि ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द उसे सुरक्षित ढूंढ निकाला जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article