बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत, मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल मासूम बच्चों के इलाज के दौरान मौत हो गई।  मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। साथ ही साथ सड़क को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। हालांकि नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है निजी क्लीनिक के खिलाफ जमकर लोग हंगामा कर रहे हैं। हालांकि हंगामा देखकर निजी क्लीनिक में मौजूद नर्स एवं डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत, मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा 2इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी करमाहौल बना हुआ है।यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक  बच्चे की पहचान नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव के रहने वाले सौरभ कुमार का पुत्र सार्थक कुमार के रूप में की गई है।  घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सार्थक कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में परिजनों ने काली स्थान एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि सही तरीके से  बच्चे को इलाज नहीं किया गया जिसके कारण से  बच्चे की मौत हो गई है। मौत से गुस्सा आए परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत, मौत से गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा 3परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि क्लीनिक के जितने भी डॉक्टर और नर्स थे। सभी लोग सही तरीके से इलाज नहीं किया। लगातार पैसा मांगने का काम की जा रही थी। उन्होंने बताया है कि डॉक्टर से जब मिलने की बात कहे तो वहां पर मौजूद नर्स ने गाली गलौज करने लगा। तब तक मैं पता चला कि मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मौत की खबर लगते ही परिजन भड़क गए और जमकर निजी क्लीनिक में हंगामा शुरू कर दिया। साथी साथ लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी है मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर मामला को शांत करने में लगे हुए हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Share This Article