बछवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर परिसर में गुरूवार को छात्र-छात्राओं के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान विद्यालय शिक्षक समेत अन्य विद्यालय के शिक्षक,छात्र-छात्रा व पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक मोहन झा ने किया।

बछवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 2कार्यक्रम के दौरान होली की अग्रिम बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज होलिका दहन है, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने जब भक्त प्रहलाद को अपने गोद में बैठाकर अग्नि में प्रवेश किया तो भगवान विष्णु ने उन्हो बचाते हुए बराह का रूप धारण कर हिरण्यकश्यप का अन्त किया था, होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने की अपील की।

बछवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 3वही सेवानिवृत शिक्षक रामचंद्र रजक ने कहा कि स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजित करने का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व से परिचित कराना है। उन्होंने कहा हमारे पर्व और त्योहार न केवल उत्सव होते हैं, बल्कि वे समाज में प्रेम, समरसता और सौहार्द्र का संदेश भी देते हैं। इन्हें आत्मसात करना आवश्यक है, ताकि हम एक सुंदर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।

बछवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 4समारोह के दौरान मंच संचालन कर रहे पूर्व संकुल समन्वयक डॉ मनोरंजन कुमार ने कहा कि जैसे प्रकृति अपने नए स्वरूप में परिवर्तित होती है, वैसे ही बच्चे भी अपने विचारों को सकारात्मकता की ओर ले जाना चाहिए, ताकि बच्चे एक श्रेष्ठ जीवन जी सकें। उन्होंने कहा होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह मानव प्रकृति के परम प्राकट्य और आनंद का प्रतीक है। इसलिए छात्र छात्राओं के पढ़ाई के साथ साथ उत्साह और भाई चारे के साथ होली खेलनी चाहिए।

बछवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन 5होली मिलन समारोह में बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। साथ ही सभी शिक्षको ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेमभाव के साथ त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं । यह आयोजन स्कूल में हर वर्ष होली की छुट्टी के पूर्व किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों में आपसी समरसता और बंधुत्व की भावना विकसित हो।

वही मौजूद बीपीएम अजय कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार पासवान, पवन कुमार पासवान, अशोक चौधरी, गौतम कुमार, हेमंत कुमार,रंधीर कुमार सुशील कुमार, शिक्षिका अहिल्या देवी,नीलू कुमारी ने होली के अवसर पर संबोधित किया। वही शिक्षकों ने एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हुए एक दुसरे को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। होली मिलन समारोह के दौरान मंच संचालन पुर्व समन्वयक मनोरंजन कुमार ने किया। मौके पर दर्जनों की संख्या शिक्षक, शिक्षिकाए समेत व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

Share This Article