घटना नगर थाना क्षेत्र के लहेरी धर्मशाला की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव लहेरी धर्मशाला से पुलिस ने बरामद किया है।वही लहेरी धर्मशाला से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के लहेरी धर्मशाला की है। मृत महिला की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के रहने वाले चितरंजन सिंह की पत्नी गणिता देवी के रूप में की गई है। वर्तमान में रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर में पूरे परिवार के साथ महिला किराया के मकान में रहती थी।
और महिला निजी क्लीनिक में काम करती थी। इस घटना के संबंध में मृतका के पति चितरंजन सिंह ने बताया है कि पिछले दो दिन से घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस से नाराज होकर वह घर नहीं आ रही थी और जहां काम करती थी वहीं रह जाती थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज पता चला है कि उसका शव लहेरी धर्मशाला पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया है कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह उसे जगह कैसे गई है।
फिलहाल पति कहना है कि शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्ट अटैक से इसकी मौत हुई है।फिलहाल जिस तरीके से महिला का शव लहेरी धर्मशाला से पुलिस ने बरामद किया है। इससे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा
डीएनबी भारत डेस्क