भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को चक्रवाती तुफान एवं तेज आंधी से बचाव के बताये गए तरीके

DNB Bharat Desk

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, महेशपुर, पालीडीह, अतरुआ,पालीडीह,लखनपुर, मल्हीपुर, प्रखंड कॉलोनी सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को चक्रवाती तुफान एवं तेज आंधी से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

फोकल शिक्षक ने चेतना सत्र के दौरान बच्चे क्या करें,क्या न करें एवं कैसे बचाव करें संबंधी जानकारी देकर मॉक ड्रिल करवाया गया। फोकल शिक्षक ने बताया कि गर्मी के महीने में अक्सर तूफान आता है।आंधी में बड़े पैमाने पर पेड़-पौधे,बिजली के तार पोल व कमजोर मकान ध्वस्त हो जाते हैं।

भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को चक्रवाती तुफान एवं तेज आंधी से बचाव के बताये गए तरीके 2तूफान आने के वक्त गाड़ी चलाने की मनाही कर सुरक्षित स्थान पर रुक जाने,तूफान के शांत होने पर निकलने,मजबूत दीवार के पीछे छिपने, मकान में बिजली चलित उपकरणों को बंद करने,घर के गेट व खिड़की को बंद करने की सलाह दी गई। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,रईस उद्दीन, अवधेश,प्रमोद,शिक्षक सुमन,अमर शंकर,इज़हार,नीतू, सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Share This Article