डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, महेशपुर, पालीडीह, अतरुआ,पालीडीह,लखनपुर, मल्हीपुर, प्रखंड कॉलोनी सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को चक्रवाती तुफान एवं तेज आंधी से बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।

फोकल शिक्षक ने चेतना सत्र के दौरान बच्चे क्या करें,क्या न करें एवं कैसे बचाव करें संबंधी जानकारी देकर मॉक ड्रिल करवाया गया। फोकल शिक्षक ने बताया कि गर्मी के महीने में अक्सर तूफान आता है।आंधी में बड़े पैमाने पर पेड़-पौधे,बिजली के तार पोल व कमजोर मकान ध्वस्त हो जाते हैं।
तूफान आने के वक्त गाड़ी चलाने की मनाही कर सुरक्षित स्थान पर रुक जाने,तूफान के शांत होने पर निकलने,मजबूत दीवार के पीछे छिपने, मकान में बिजली चलित उपकरणों को बंद करने,घर के गेट व खिड़की को बंद करने की सलाह दी गई। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,रईस उद्दीन, अवधेश,प्रमोद,शिक्षक सुमन,अमर शंकर,इज़हार,नीतू, सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट