पुलिस ने लूटी गई राशि में से 1 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:शहर के मुरलीधर कुआं के पास 28 फरवरी को पिकअप चालक से कैश लूट की साजिश स्वयं पिकअप चालक ने ही रची थी। मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई राशि में से 1 लाख 27 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद की है थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस उपलब्धि की एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ताजपुर के गल्ला व्यवसायी विजय कुमार के यहां पिछले 5 वर्षों से मुकेश कुमार पिकअप चलाता था। मालिक के बताये व्यवसायी के यहां से वह पिकअप से सामान ले जाता था। घटना के दिन भी व्यवसायी विजय ने चालक मुकेश को 2 लाख रुपये देकर सामान लाने के लिये दलसिंहसराय भेजा था। लेकिन रुपये गबन करने की नीयत से मुकेश ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट कांड को अंजाम दिया।
वहीं घटना को सच साबित करने के लिये गोली चलाने का हल्ला किया तथा थाने में अज्ञात बदमाशों के ऊपर 2 लाख रुपये लूट लेने की शिकायत दर्ज करा दी। मामले में ताजपुर थाना के मोतीपुर निवासी रमेश महतो के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार करने की जानकारी देते हुये एसडीपीओ ने बताया कि राहुल के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं उक्त रुपये बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चालक मुकेश एवं घटना में शामिल उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस सक्रिय है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट