घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मौके पर एक पिस्टल बरामद, नूरसराय थाना क्षेत्र नूरसराय हिलसा मोड़ की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के नूरसराय हिल्स मोड पर दिनदहाड़े बदमाशों ने 80 साल के बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसा दी। जिससे बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज को सुनकर भीड़ बड़े इलाके में भगदड़ सी मच गई।
जख्मी के भतीजे ने बताया कि सुरेंद्र कुमार सिंह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे इसी दौरान दो की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसकर गोलियां चला दी। घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि घटना के पीछे सम्मति विवाद की बात हो सकती है।
हालांकि घटनास्थल पर मौजूद जख्मी के भतीजे ने हमलावरों के हथियार को छीन लिया है, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहा।फिलहाल नूरसराय पुलिस ने हथियार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।हमलावरों ने घटना को कुछ ही दूरी अंजाम दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क