बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत, फिर एनडीए की सरकार बनेगी – पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

DNB BHARAT DESK

पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा नेता राकेश सिंहा आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की । छोड़ाही प्रखंड में आयोजित इस निजी कार्यक्रम में शिरकत के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से भी मुलाकात की।

- Sponsored Ads-

बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत, फिर एनडीए की सरकार बनेगी - पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा 2इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा सभी राज्यों में अपना सेटअप लग रही है एवं कार्य करता से मुलाकात कर चुनावी रणनीति बना रही है और बिहार में भी एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और निश्चित रूप से आने वाले दिनों में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत, फिर एनडीए की सरकार बनेगी - पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा 3उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकास के लिए प्रतिबध है एवं आने वाले दिनों में बिहार महाराष्ट्र एवं गुजरात की तरह विकास को पूरा करेगी। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की गई है और ना ही इसमें कोई विरोध है और ना ही प्रश्न चिन्ह ।

Share This Article